बंजरग शौर्य प्रशिक्षण की तैयारियां पूरी इस दिन होगा दीक्षांत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी एसकेटी डॉटकॉम


विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय ने बताया कि सम्पूर्ण भारत प्रति वर्ष हर राज्य में बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग लगाया जाता है। 22 मई से 29 मई तक लगने वाले इस शिविर को लेकर कार्यकर्ताओ मे भारी उत्साह है।

उत्तराखंड राज्य का वर्ग इस बार कालाढूंगी में लग रहा है, जिसमें प्रदेश भर से 130 शिक्षार्थी प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करेंगे।
अजय ने बताया कि बजरंग दल को लेकर समाज में तरह-तरह की अवधारणाएं हैं, लेकिन बजरंग दल धरातल पर देश और समाज हित के लिए कार्य करने वाला संगठन है।

वर्ग में शिक्षार्थियों को विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु शारीरिक रूप कौशल प्रशिक्षण जैसे जूडो-कराटे, शारीरिक मजबूती हेतु योग आदि तथा समाज में राष्ट्र हित और धर्म सेवा हेतु बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

29 मई को दीक्षांत समारोह एवम पथ संचलन के साथ वर्ग का समापन होगा।