नैनीताल उच्च न्यायालय में आया विवादित जमीन मामला सामने,रसूखदार लोगो की वजह से बनाया जा रहा दवाब

ख़बर शेयर करें

नैनीताल उच्च न्यायालय से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यहां पर विवादित जमीन का मामला सामने आ रहा है बता दे कि यहां पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने पूर्व के आदेश का पालन नही करने पर ऊधमसिंह नगर की डीएम रंजना राजगुरू, अतिरिक्त उपजिला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, भूपेश अग्रवाल व रोहितास अग्रवाल को अवमानना का दोषी पाते हुए नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।

Ad
Ad

मामले के अनुसार वीरेंद्र सिंह निवासी कीरतपुर कुलरा रुद्रपुर ने उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर कर कहा है कि पूर्व में उच्च न्यायलय ने उनकी विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। लेकिन भूपेश अग्रवाल ने किसी अन्य भूमि की रजिस्ट्री में संशोधन कर इस भूमि को यथास्थिति बनाये रखने वाली भूमि में जोड़ दिया गया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इन लोगों का संबंध उच्च रसूखदार लोगो से है जिसकी वजह से जिला अधिकारी व अतिरिक्त जिला अधिकारी, उप निबंधक पर इस जमीन का रजिस्ट्री करने हेतु दवाब डाल रहे।