पीडब्ल्यूडी आफिस में ठेकेदारों ने जड़ा ताला मौके पर पहुँची पुलिस
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ठेकेदारों में आज तीसरे दिन भी अपनी हड़ताल जारीरखी। अपनी मांगों के समर्थन में ठेकेदारों ने जोरदार नारेबाजी की। सांकेतिक रूप से अधिशासी अभियंता कार्यालय के चैनल पर तालाबंदी की। ठेकेदारों का कहना है कि उनकी मांगों की अनदेखी कर लोनी की कथा शासन विकास कार्यों को रोकने के लिए अपनी हठधर्मिता दिखा रहा है।
यूनियन के अध्यक्ष योगेश तिवारी एवम पूर्व अध्यक्ष खजान पांडे ने कहा कि ठेकेदारों को कागजी कार्यवाही में उलझाया जा रहा है। जिससे उनका भुगतान रुक रहा है। भुगतान रोकनेसे ठेकेदार परेशान हो रहे हैं शासन द्वारा बड़े-बड़े काम स्वीकृत कराए जा रहे हैं लेकिन उनके लिए सिर्फ टोकन मनी ही जारी की जा रही है ठेकेदार कब तक अपने जेब से विकास कार्यों के लिए पैसे खर्च करेंगे उसके बावजूद भी भुगतान में देरी की जा रही है। तालाबंदी के दौरान राजेंद्र सिंह नेगी, हरीश आर्य ,पंकज बजेठा, कैलाश शाह, पूरन चंद्र ,लाल सिंह पवार ,सुएब, दिलशाद गुड्डू, नारायण अधिकारी, संजय पांडे ,निलेश जोशी, गिरीश भट्ट, हनीफ़ ,प्रमोद तिवारी ,दया किशन शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
इधर अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि तालाबंदी असंवैधानिक है इनकी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है इसके अलावा रॉयल्टी पर्ची जमा कराना अनिवार्य है।रेट का हर वर्ष एसओआर जारी होता है। जो रेट इन्हें कम लगते है वहा पर ठेकेदारों को ज्यादा रेट भरने चाहिए। ताकि उच्चाधिकारियों को ऐसे प्रकरण भेजे जा सके।
इधर हड़ताल उधर अपने काम की फिक्र भी
हमारे प्रतिनिधि ने देखा कि एक ओर ठेकेदार हड़ताल में बैठे उधर कुछ अपने काम के लिए आफिस के अंदर बाहर भी फाइल लेते हुए जाते देखे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें