रेलवे ट्रैक पर लोहे के पोल रख की ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




रेलवे ट्रैक पर लोहे के पोल रख की ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई. बता दें कुछ आपराधिक तत्वों ने ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश कर रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रख दिया था. लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.


घटना बुधवार रात रुद्रपुर स्टेशन से दूर उत्तर प्रदेश सीमा में स्थित बिलासपुर क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ आपराधिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रख दिया था. इस दौरान वहां से देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जन शताब्दी ट्रेन को गुजरना था. ट्रेन बिलासपुर क्षेत्र में होम सिग्नल के पास पहुंची ही थी कि लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी जहां कुछ सामान रखा हुआ था.

लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोको पायलट ने नीचे उठाकर ट्रैक पर देखा तो वहां आर पार लोहे के पोल रखे हुए थे. जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर स्टेशन के साथ-साथ स्टेशन अधीक्षक बिलासपुर और जीआरपी-आरपीएफ को दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रैक से पोल को हटाया. कारण 20 मिनट बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई.

आरोपियों की तलाश शुरू
घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाग मुकदमा दर्ज करवाने के बाद तलाश शुरू कर दी है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम लोको पायलट ने ट्रैक पर पोल रखने की सूचना दी है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा