कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन,लगाए गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।यहां पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने बड़ी संख्या में एसडीएम कोर्ट पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर भाजपा संगठन की तरह उन से काम करवा रही हैं।

Ad
Ad

इस दौरान विधायक सुमित ह्रदयेश, जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पीसीसी सदस्य हरीश मेहता, एन बी गुणवंत, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे, हरेंद्र बोरा, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पीसीसी संजय किरौला, प्रदेश महासचिव तारा सिंह नेगी, महेश कांडपाल ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ईडी सीबीआई जैसी संस्थाओं को अपनी कठपुतली बनाकर विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है यह घोर निंदनीय है। सभी वक्ताओं ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी देश के नेता है।

जिनको देश की जनता बहुत प्यार करती है केंद्र सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी निरंकुशता वह हठधर्मिता का परिचय दे रही है। इस मौके पर सरदार गुरदीप सिंह, विमला सांगुड़ी, शोभा बिष्ट, शशि वर्मा, नीमा भट्ट, जया कर्नाटक, भगवती बिष्ट, निर्मला जोशी, कमला तिवारी, जीवन सिंह कार्की, गोविंद सिंह बगड़वाल आदि थे।