यशपाल पर हमले के खिलाफ कांग्रेसियों ने भाजपा का पुतला फूंका

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

बाजपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य एवं उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य के काफिले पर बाहुबली पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह चंदा एवं उनके सहयोगियों द्वारा हमला किए जाने से उबले कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में भाजपा का पुतला फूंका उन्होंने प्रशासन से मांग की कि यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र पर हमला करने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए जानकारी के अनुसार यशपाल आर्य निवर्तमान विधायक एवं कैबिनेट मंत्री है और वह बाजपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पिछले 10 वर्षों से करते आ रहे हैं।

अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बाहुबली नेता कुलविंदर सिंह किंदा जिसके खिलाफ कई आरोप बाजपुर कोतवाली में दर्ज है ने अपने साथियों के साथ उनका घेराव किया और उनके कई लोगों द्वारा कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र संजीव आर्य पर पर हमला करने का प्रयास किया इससे पूर्व हमला होता कि उनके कुछ साथियों ने इस हमले को अपने शरीर पर लेते हुए यशपाल आर्य और संजीव आर्य का बचाव करते हुए उन्हें सुरक्षित बाजपुर कोतवाली ले गए जहां पुलिस की अभिरक्षा में उनकी सुरक्षा की गई ।

इसके बाद कांग्रेसियों को जैसे ही इस घटना की पता चली तो वह कोतवाली में पहुंचे और उन्होंने इन हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले की जानकारी पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल ही तो कांग्रेसी जगह-जगह उगल बड़े पूरे प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार और कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधियों पर ऐसे हमले होते हो तो आम जनता की क्या बिसात है

हल्द्वानी में जिला अध महानगर अध्यक्ष राहुल जोनवाल की अगुवाई में महानगर अध्यक्ष राहुल सिंह वालों की अगुवाई में क्ष सतीश नैनवाल कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख दावेदार भोला भट्ट एवं महानगर अध्यक्ष राहुल सेमवाल की अगुवाई में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंक ते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ब्लाक प्रमुख भोला भट्ट महानगर अध्यक्ष राहुल चौहान पूर्व जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे संगठन मंत्री प्रकाश पांडे समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।