कांग्रेस के दर्जा मंत्री ने भाजपा नेता पर लगाया ठगी का आरोप,एफआईआर तक दर्ज नही

ख़बर शेयर करें

देहरादून skt. com

Ad

उत्तराखंड कांग्रेस की सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री रहे पहाड़ के एकमात्र मुस्लिम नेता याकूब सिद्दीकी आजकल दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं और आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर FIR तक दर्ज नहीं कर रही है, क्योंकि जिसके खिलाफ वह शिकायत करवा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भाजपा का एक पदाधिकारी है, कांग्रेस नेता याकूब सिद्दीकी ने प्रेम नगर थाने में शिकायती पत्र


लॉट संख्या 3/8 नंदा की चौकी थाना पटेलनगर के अन्तर्गत संजय राठौर पुत्र श्री ध्यान सिंह राठौर निवासी कार्गी देहरादून वालों द्वारा धोखाधडी से मूल धन इकत्तीस लाख एंव लाभ की धनराशि तेईस लाख लगभग चव्वन लाख की धोखाधडी की प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज किये जाने के संदर्भ में।


उपरोक्त संदर्भ में दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को संजय राठौर द्वारा उक्त लॉट में हमें साझेदार बनाया गया जिसमें निर्धारित धनराशि इकत्तीस लाख रू० संजय राठौर को एक मुस्त दिये गये। माह जनवरी से कार्य प्रारम्भ हुआ जो कि निरन्तर जून माह तक चलता रहा। जिसमें लाभ-हानि बराबर अंशों में वितरित होती रही। उसके उपरान्त संजय राठौर के दिमाग में धोखाधड़ी करने प्लान बना और उसने पट्टे में चोरी से माल बेचना शुरू किया और पैसे हडपना शुरू कर दिया। जिस विवाद को लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुये संजय राठौर द्वारा हिसाब किताब को सीए के माध्यम से प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया। सम्पूर्ण हिसाब-किताब को सीए के द्वारा परिक्षण किया गया।


परिक्षण उपरान्त लगभग चौव्वन लाख रूपये कि धनराशि संजय राठौर की तरफ बनी पिछले 5-6 महिने से हमारे द्वारा उक्त धनराशि को मांगने का तकाजा किया गया। तो यह व्यक्ति मारपीट को उतारू हो गया। और जान से मारने की धमकी देता है। और यह कहता है कि तुम दुबारा अपना पैसा मांगने आये और पुलिस के पास जाने की जरूरत की तो हम तुझे वह तेरे परिवार को जान से मरवा देंगे। जिससे प्रार्थी अत्यन्त भयभीत है। और प्रार्थी और प्रार्थी के परिवार को उक्त संजय राठौर एंव अन्य साझेदारों से जानमाल का खतरा बना हुआ है। इस प्रकार संजय राठौर एंव अन्य साझेदार मिलिभगत कर प्रार्थी की मेहनत की धनराशि को हडप लिया है। और प्रार्थी को उसके पैसे की वापसी नहीं कर रहे है। उपरोक्त संजय राठौर व इनके अन्य साझेदारों के कृत्य अपराधिक षडयंत्र कारित कर धोखाधड़ी की गई है।
महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी की रिर्पोट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। व प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की जान-माल का सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें।