#Congress कांग्रेस अध्यक्ष करण का आरोप- ह्यूम पाइप नही डालने की लापरवाही से मजदूर फॅसे रैणी हादसे से भी नही लिया सबक

ख़बर शेयर करें

Uttrkashi skt. com

Ad

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे को लेकर अब विपक्षी कांग्रेस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने आरोप लगाया है


उन्होंने टनल के काम में लापरवाही हो रही थी तभी काम के दौरान जो ह्यूम पाइप सुरंग में लगाए जाने थे वो नही लगाए गए थे जिसके कारण आज तीन दिन से रेस्क्यू के कारण भी मजदूरों को निकाला नही जा सका।


उन्होंने अनियंत्रित विस्फोटों को लेकर भी कहा कि पहाड़ों में लगातार अनियंत्रित विस्फोट हो रहे हैं जिससे कि पहाड़ कमजोर हो रहे हैं।