वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम काटे जाने की जांच शुरू, कांग्रेस की कमेटी कर रही है तहकीकात

Ad
ख़बर शेयर करें
अभिनव थाुपर

निकाय चुनावों में वोटर लिस्ट में कई लोगों के नाम काटने की शिकायत सामने आने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर इसकी जांच कराने का फैसला लिया था। अब इस कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। तीन सदस्यों की इस कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को हुई।

पार्टी नेताओं से भी मांगी जानकारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्टों में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए डॉ. प्रेम बहुखंडी, प्रवक्ता अभिनव थापर और एडवोकेट पंकज क्षेत्री की तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया था। इस कमेटी की एक बैठक डॉ. प्रेम बहुखंडी के संयोजकत्व में देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के तीनों सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में वोटर लिस्टों में हुई गडबड़ियों की शिकायतों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस कमेटी ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों एवं पार्टी प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि उनके क्षेत्रों में वोटर लिस्टों में हुई धांधली की जानकारी प्रदेश कार्यालय को जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें।

करन माहरा को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

समिति के सदस्य प्रवक्ता अभिनव थापर के मुताबिक नगर निकाय चुनाव में बडे पैमाने पर वोटर लिस्ट से जानबूझकर चिन्हित वोटरों के नाम काटे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ईगल कमेटी की तर्ज पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया था जिसकी आज प्रदेश कार्यालय में पहल बैठक आयोजित की गई है। समिति के सदस्यों ने सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए निष्कर्ष निकाला कि नगर निकाय चुनावों की वोटर लिस्टों में बडे स्तर पर धांधली हुई है तथा जानबूझकर चिन्हित वोटरों के नाम लिस्ट से गायब किये गये हैं जो कि एक गम्भीर मामला है। वहीं डॉ. प्रेम बहुखंडी ने कहा है कि प्रदेश स्तरीय समिति अतिशीघ्र सभी जिलों से रिपोर्ट एकत्र कर कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंपेंगी