उत्तराखंड की बेटी को दीजिये बधाई, एशियन गेम बैडमिंटन एकल के लिए किया क्वालीफाई
हैदराबाद एसकेटी डॉटकॉम
उत्तराखंड में बेटियों ने हमेशा बड़ा नाम कमाया है ऐसा ही एक बड़ा नाम उत्तराखंड की इस बेटी ने भी कमाया है उत्तराखंड के द्वाराहाट विधानसभा अंतर्गत मासी के नजदीक खनुली गांव की अनुपमा उपाध्याय ने नया इतिहास रच दिया है.
अनुपमा उपाध्याय ने आगामी सितंबर अक्टूबर – में चीन मे आयोजित होने वाले एशियाड गेम के लिए बैडमिंटन की एकल प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह यहां क्वालीफाई प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर आई है जबकि इस प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर आने वाले प्रतियोगी को एशियाई खेलों के लिए सीधा प्रवेश मिल जाता है.
उत्तराखंड की इस बेटी के इस प्रदर्शन से पूरे उत्तराखंड के साथ ही द्वाराहाट विधानसभा के मासी खनुली के लोगों में उत्साह का वातावरण है.
उत्तराखंड के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के साथ ही अनुपमा का नाम भी अब चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए जो गया है जहां सिंगल के महिला वर्ग में में आठ प्रतियोगी हिस्सा लेंगे उनमें अनुपमा भी शामिल है जबकि पुरुषों के 9 प्रतियोगियों में लक्ष्य सेन के बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय स्टार के श्रीकांत का नाम भी शामिल है.
अनुपमा उपाध्याय जोकि मासी के समीप खनुली गांव की निवासी है और वर्तमान में वह अपने माता पिता के साथ गाजियाबाद में रह रही है उसे बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट पूर्व विधायक महेश नेगी भाजपा नेता अनिल साही,कैलाश भट्ट के अलावा
चंद्र प्रकाश ग्राम खनुली
आचार्य नीतीश पाण्डे ग्राम खनुली
जगदीश पांडेय (सामाजिक कार्यकर्ता)
राधा पांडेय ग्राम खनुली
कुलदीप उपाध्याय ग्राम खनुली
कमल ख़त्री उत्तराखंड भ्रात्रि ट्रस्ट, शक्तिखंड 3
जगदीश रावत उत्तराखंड भ्रात्रि ट्रस्ट, शक्तिखंड 3
रूप रोथान उत्तराखंड भ्रात्रि ट्रस्ट, शक्तिखंड 3
सागर रावत इन्दिरापुरम
हरीश कड़ाकोटी इन्दिरापुरम भी शामिल हैँ.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें