वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट मामले में नामजद अभियुक्त, पुलिस ने RTI में दी जानकारी

ख़बर शेयर करें

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पिछले कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद सियासी गलियारों में मामला गर्मा गया था। मारपीट मामले में पीड़ित सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयन्ती देवी ने आरटीआई के माध्यम से अभियुक्तों में नामजद नाम की सूची मांगी थी। जिसके बाद पुलिस ने सूची जारी कर अभियुक्तों के नाम बताए हैं।

Ad
Ad

कैबिनेट मंत्री और गनर को बनाया अभियुक्त

पुलिस द्वारा जारी किए गए जवाब में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर गौरव राणा को भी अभियुक्त बनाया है। बता दें पीड़ित की तहरीर के बाद कैबिनेट मंत्री के पीआरओ कौशल बिजल्वाण को ही नामजद अभियुक्त बनाया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा दिए आरटीआई के जवाब में पुलिस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गनर गौरव राणा को भी अभियुक्त बनाया है।