बधाई- शाबास भुला – हल्द्वानी के डॉअभिजीत को मिली अब यह बड़ी कामयाबी

ख़बर शेयर करें

कंबाइंड मेडिकल परीक्षा में पाय 20वां स्थान अब सीएमएस फर्स्ट ग्रेड में होगी नियुक्ति

Ad
Ad

हल्द्वानी skt.com

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम में हल्द्वानी निवासी डॉक्टर अभिजीत बृजवासी द्वारा सफलता प्राप्त की है ।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अखिल भारतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग में डॉक्टर अभिजीत बृजवासी का चयन सीएमएस ग्रेड 01 के पद पर किया गया है

      संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई CMS ग्रेड01  चयन सूची में   डॉक्टर अभिजीत बृजवासी का नाम   चयन सूची  में इनका 20 वे स्थान पर  है । डॉक्टर अभिजीत बृजवासी का चयन अखिल भारतीय चिकित्सा सेवा CMS ग्रेड01 के पद पर हुआ है ।

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी निवासी डॉक्टर अभिजीत बृजवासी पूर्व से ही मेधावी छात्र रहे हैं । इनके द्वारा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के पश्चात- एम्स नागपुर में भी एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । तथा अभिजीत बृजवासी का चयन इससे पूर्व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली द्वारा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में भी हो चुका है । डॉ0 अभिजीत बृजवासी के पिता योगेश चंद्र बृजवासी एवं उनकी माता दोनों वर्तमान में शिक्षक है ।

डॉ0 अभिजीत बृजवासी का संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 मैं सीएमएस ग्रेड 01 के पद पर चयन होने पर हल्द्वानी के निवर्तमान महापौर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला नगर निगम हल्द्वानी के निवर्तमान पार्षद धीरेंद्र रावत उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी दिनेश थुवाल / बालम सिंह बिष्ट सहित गणमान्य लोगों के लोगों के द्वारा डॉक्टर अभिजीत बृजवासी को हार्दिक बधाई दी है ।