बधाई हल्द्वानी निवासी चंपा त्रिपाठी को मिला डॉ कलाम लीडरशिप एक्सीलेंट अवार्ड
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी क्षेत्र की महिलाए समाज सेवा में लगातार अपनी भूमिका निभा रही हैं इसी भूमिका के चलते उन्हें समय-समय पर विभिन्न बड़े संस्थानों और फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाता है.
इसी कड़ी में हल्द्वानी की चंपा त्रिपाठी को भी डॉक्टर कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया तथा उन्हें लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित कर उनके सामाजिककार्यों पर मोहर लगाई गई .
चंपा त्रिपाठी को छोटे बच्चों की शिक्षा उन्हें शिक्षा के लिए जरूरतमंद सामग्री वितरित करने के अलावा हेल्थ और अवेयरनेस के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए यह पुरस्कार गुड़गांव की सुशांत यूनिवर्सिटी में डॉ कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के फाउंडर के कर कमलों से उपरोक्त सम्मान प्रदान किया गया
गौरतलब है कि चंपा त्रिपाठी नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट काउंसिल की नेशनल ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं और ह्यूमन राइट एंड एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन की नेशनल ज्वाइंट सेक्रेट्री है। वह लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है और भी कई संगठन की पदाधिकारी हैं।
इंटरनेशनल पैडमैन इनाम से ख्याति प्राप्त डॉ वीरेंद्र दवे ने उन्हें इंटरनेशनल इमैटेरियल के खिताब से भी नवाजा है हल्द्वानी से नैनीताल के अलावा उत्तराखंड के कई सामाजिक संगठनों ने त्रिपाठी के कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें सम्मानित करने वाले संस्थाओं भूरी भूरी प्रशंसा की है ताकि चंपा त्रिपाठी का मनोबल बढ़े और वह हमेशा समाज के निचले तबके को उठाने के लिए काम करती रहे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें