बधाइयां -हल्द्वानी का लाल बना सीडीएस टॉपर एक अन्य भी पाई 26 वी रैंक
हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम
राष्ट्रीय स्तर पर सीडीएस परीक्षा का परिणाम निकल चुका है हल्द्वानी के लिए सबसे बड़ी गौरव की बात है कि फतेहपुर लामाचौर निवासी एक निजी कंपनी में चालक पद पर कार्य कर रहे कमल पांडे के पुत्र हिमांशु पांडे ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है जिससे ना उसने सिर्फ हल्द्वानी बल्कि नैनीताल जिले और उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है
हिमांशु शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर से पास की इसके बाद उन्होंने द्वाराहाट के विपिन त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया। वर्ष 2017 से ही इन्होंने सीडीएस की तैयारी शुरू कर दी थी पहले ही प्रयास में उन्होंने दो परीक्षाएं पास कर ली थी लेकिन मेडिकल में वह फिट नहीं पाएंगे। लेकिन उन्होंने अपनी तैयारी ढीली नहीं होने दी हिमांशु की बड़ी बहन भावना अहमदाबाद में एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर है जबकि छोटा भाई अभी बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है
हिमांशु ने ईस सफलता के लिए अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को श्री दिया है 1 साल की ट्रेनिंग के बाद वह इंडियन मिलट्री अकैडमी देहरादून में आ जाएंगे।
वही हल्द्वानी के ही एक अन्य होनहार लाल ने भी सीडीएस की परीक्षा में 26 वीं रैंक हासिल की है फौजी परिवार से जुड़ा हुआ यह बालक रोहित डांगी निलियम कॉलोनी में रहता है खोज में सेवा देने वाली यह चौथी पीढ़ी है
इससे पहले उनके दादाजी शिव सिंह डांगी ऑनरेरी कैप्टन और पिता जीवन सिंह डांगी सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। रोहित आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास कर चुका है और उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी उत्तीर्ण की रोहित ने यह सीडीएस परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की है।
है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें