चोरगलिया थाने के एसओ समेत 3 के खिलाफ पुलिस प्राधिकरण में शिकायत

Ad
ख़बर शेयर करें

यह आरोप है इन तीनो पर, 09 जुलाई को होनी सुनवाई

नैनीताल जिले के चोरगलिया थाने में तैनात पुलिस अधिकारी राजेश जोशी, पुलिस आरक्षी भारत भूषण, दिनेश लाल के विरुद्ध पुलिस शिकायत प्राधिकरण में शिकायत दर्ज की गई है।

जिसकी सुनवाई 09 जुलाई को होनी है। जिसमे तीनो आरोपियों को अपनी सफाई देनी है

मामला क्या है जाने

दरअसल उदयपुर रैक्वाल , गौलापार , थाना – चोरगलिया निवासी नीतू शर्मा ने कहा है कि उनके पति गिरीश शर्मा ने आत्महत्या की थी। जिनको आत्महत्या के लिए रोहित टम्टा नामक व्यक्ति ने मजबूर किया था। जब वह आरोपी रोहित की रिपोर्ट दर्ज करवाने चोरगलिया थाने गई, तो थाने में न तो एफ आई आर दर्ज की गई और न ही रिसीविंग दी गई।

इसके विपरीत सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी, महिला दरोगा सुरभि राणा द्वारा घर पर आकर प्रार्थनापत्र बदलने, राजीनामा करने और उल्टा मेरे ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी गई। पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने 10 अक्टूबर 2024 को एस एस पी, नैनीताल को पत्र भेजा, तब जाकर एफ आई आर दर्ज की गई है।

चोरगलिया थाने गई, तो थाने में न तो एफ आई आर दर्ज की गई और न ही रिसीविंग दी गई। इसके विपरीत सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी, महिला दरोगा सुरभि राणा द्वारा घर पर आकर प्रार्थनापत्र बदलने, राजीनामा करने और उल्टा मेरे ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी गई। पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने 10 अक्टूबर 2024 को एस एस पी, नैनीताल को पत्र भेजा, तब जाकर एफ आई आर दर्ज की गई है।

मेरे पति जब रिपोर्ट करने जब मेरे पति गिरीश शर्मा चोरगलिया थाने गये तो उन्हें किसी भारत नामक सिपाही ने यह कहकर भगा दिया कि ऐसी फ़र्जी रिपोर्ट लेकर थाने आ गया अपनी पत्नी को नहीं संभाल पा रहा है, जिसके बाद मेरे पति गिरीश शर्मा ने आत्महत्या कर ली।

पीड़िता ने कहा कि यदि उस समय चोरगलिया पुलिस ने कार्यवाही की होती तो मेरे पति जिंदा होते।
अब जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण, हल्द्वानी ने थानाध्यक्ष चोरगलिया, राजेश जोशी, पुलिस आरक्षी भारत भूषण, दिनेश लाल को उक्त प्रकरण में 9 जुलाई 2025 तक अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।

राजेश जोशी पूर्व में रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र के चौकी प्रभारी भी रह चुके हैं।

पुलिस शिकायत प्राधिकरण में शिकायतकर्ता कमला देवी हैं जो गिरीश शर्मा की बहन है।