फरियादियों आओ शिकायत लाओ,फैसला पाओ बना थाना दिवस का नारा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

अब वह दिन नहीं रहेजा लोगों को पुलिस चौकी मैं जाने से भी डर लगता था और काफी दिनों तक चक्कर लगाने के बाद उनके मामलों पर सुनवाई होती थी लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं रहा पुलिस जनता के ज्यादा करीब आ गई है सरकार जिस तरह से जनता दरबार लगाती है उसी तरह से पुलिस थाना दिवस लगाकर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करने लगी है। ऐसा ही कुछ हर सप्ताह लगने वाले थाना दिवसों पर होने लगा है ।

pडीआईजी आनंद निलेश भरने के निर्देश पर विभिन्न थानों और चौकियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर शनिवार को अपने क्षेत्र में थाना दिवस का आयोजन करें और इस दिन आने वाले फरियादियों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर उनके मामलों को निपटाए। इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी के अंतर्गत एएसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र के नेतृत्व में तिकोनिया चौराहे के पास थाना दिवस का आयोजन किया गया जहां पर हल्द्वानी थाना अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के लोगों ने आकर अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा ।

पुलिस ने इन मामलों को सुनकर तुरंत इन पर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित चौकियों क्यों को जारी किए इस मौके पर कई लोगों को पुलिस द्वारा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों को भी सुना तथा उनके निस्तारण के लिए भी सीओ तथा चौकी स्तर पर निस्तारण करने को कहा गया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने अपनी समस्या ही पुलिस को बताइ।