CM के पूर्व PS समेत छह के खिलाफ केस दर्ज, ये हैं आरोप
सरकारी अस्पतालों में दवा का फर्जी टेंडर दिलाने के मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार रामकेवल प्रॉपराइटर जेआर फार्मास्युटिकल प्लॉट सिडकुल हरिद्वार ने सीएम के पूर्व पीएस प्रकाश चंद्र उपाध्याय समेत सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया, सोनक माहरिया और शाहरुख खान के खिलाफ कोतवाली नगर में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
ये हैं आरोप
आरोप है कि इन सभी ने आपराधिक षड्यंत्र कर उत्तराखंड चिकित्सा विभाग से सरकारी अस्पतालों में दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से धोखाधड़ी कर 52 लाख रुपए हड़पे हैं। मामले को लेकर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें