लव जिहाद पर सीएम धामी सख्त, कहा राज्य को नहीं बनने दिया जाएगा सॉफ्ट टारगेट
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जनपद से लव जिहाद के मामले सामने आए हैं। जिसे लेकर प्रदर्शनों का दौर जारी है। प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ता दिख रहा है। जिसे लेकर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी सक्रिय हो गए हैं।
प्रदेश में इन दिनों लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं। इसे लेकर सीएम धामी ने शुक्रवार यानी की आज डीजीपी अशोक कुमार के साथ अन्य अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। सीएम धामी ने लव जिहाद और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
राज्य को नहीं बनने दिया जाएगा सॉफ्ट टारगेट
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के नाम पर सॉफ्ट टारगेट नहीं बनने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार इस पर सख्ती से काम कर रही है। सीएम धामी ने कहा कि अब प्रदेश में बाहर से आने वालों को सख्त जांच से होकर गुजरना होगा।
बाहरी लोगों का खंगाला जाएगा पूरा इतिहास
सीएम धामी ने कहा प्रदेश में उत्तराखंड पुलिस सत्यापन अभियान चलाए हुए है। बाहर से आने वालों का पूरा इतिहास खंगाला जाएगा। सीएम धामी ने कहा इस तरह के मामले सामने आने पर ढील नहीं दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें