सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, हालात का लिया जाएजा





देहरादून। राज्य के सात जिलों में बारिश के रेड अलर्ट के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राज्य आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर हालात का जाएजा लिया है। सीएम के साथ राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधु और आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिंहा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही पुलिस के भी अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर राज्य भर में बारिश से पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी ली है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश बड़ी चुनौती बन सकती है।
लिहाजा सीएम धामी खुद ही मोर्चे पर डटे हुए हैं। सीएम धामी लगातार आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं राज्य के अधिकारियों को चौबीस घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने मार्गों के बंद होने के संबंध में भी जानकारी ली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें