Video-28 जनवरी को जुबिन नौटियाल का देहरादून में लाइव कंसर्ट, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें
28 जनवरी को जुबिन नौटियाल का देहरादून में लाइव कंसर्ट, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो

28 जनवरी को उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है. बता दें नेशनल गेम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए धामी सरकार कोई-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बता दें 28 जनवरी को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल देहरादून में लाइव कंसर्ट करेंगे.

28 जनवरी को जुबिन नौटियाल का देहरादून में लाइव कंसर्ट

28 जनवरी का दिन उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने वाला है. जिसके लिए धामी सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. 28 जनवरी को नेशनल गेम्स के शुभारंभ पर मशहूर सिंगर और उत्तराखंड के रहने वाले जुबिन नौटियाल लाइव कंसर्ट करेंगे. जुबिन ने खुद इसकी जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

जुबिन नौटियाल ने साझा की जानकारी

जुबिन नौटियाल ने सोशल मीडया पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा है. ‘सुप्रभात सभी को, मुझे 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समारोह के लिए उत्तराखंड में आप सभी को आमंत्रित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. यह हमारी खूबसूरत मातृभूमि के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. जय उत्तराखंड, जय भारत.’ जुबिन नौटियाल के वीडियो को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शेयर किया है