सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों नैनीताल दौरे पर हैं. सीएम धामी ने रविवार को काठगोदाम के सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही आम लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में सभी लोगों से बेहद सादगी और अपनेपन से मुलाकात की. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं और लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से सीएम को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि उन्हें कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है. जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए. समस्याएं सुनने के बाद सीएम धामी घोड़ाखाल मंदिर के लिए हुए रवाना हो गए.

गड्ढामुक्त करने का कार्य शुरू करने के लिए किया निर्देशित
बता दें बीते शनिवार को सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर बैठक की थी. जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने और मानसून को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे बनी नालियों और नहरों को नियमित रूप से साफ रखने के निर्देश दिए थे. सीएम ने बैठक में अधिकारियों को 15 सितंबर से सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं