सीएम धामी ने 300 दिन डयूटी देने का वायदा पीआरडी अध्यक्ष दिनेश प्रसाद की मेहनत लाई रंग
देहरादून एसकेटी डॉट कॉम
पीआरडी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने देहरादून में तेरा डालकर पीआरडी के जवानों के लिए वर्ष भर में 300 दिन ड्यूटी दिए जाने का मुख्यमंत्री से आश्वासन लेने के साथ ही शीघ्र ही इस पर शासनादेश जारी होने की बात कही है उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों को पूरे वर्ष भर में सिर्फ 180 दिन ही ड्यूटी मिलती है उसमें से भी कई बार पारिवारिक कारणों से यह जवान ड्यूटी नहीं कर पाते हैं जिससे उन्हें परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस बीच तैयारी जवानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने भाजपा नेता सुरेश तिवारी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भेंट की ।
इस संदर्भ में नवंबर माह में भाजपा नेता सुरेश तिवारी के साथ पीआरडी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने प्रदेश सरकार के युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे से देहरादून में मुलाकात की थी। दिनेश प्रसाद ने मंत्री अरविंद पांडे को अवगत कराया था की प्रदेश के पीआरडी जवान दिन रात मेहनत कर ड्यूटी करते हैं उनका वेतन 500 रुपये प्रति दिन है। पीआरडी जवानों को वर्ष में कुल 180 दिन यानी 6 महीने ही कार्य मिलता है जिससे पीआरडी जवानों के परिवारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।
कैबिनेट मंत्री ने उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनकर युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया था और पीआरडी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद को आश्वासन दिया की दिसंबर माह की कैबिनेट मीटिंग में यह प्रस्ताव लाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री के अथक प्रयासों से कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह प्रस्ताव पास कराया कि पीआरडी जवानों को 180 दिन यानि 6 महीने के स्थान पर 300 दिन यानी 10 महीने कार्य दिया जाएगा। वह 500 रुपये से बढ़ाकर प्रतिदिन मानदेय 570 रुपये कर दिया गया व पीआरडी के जवानों के लिए किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 200000 का बीमा उत्तराखंड सरकार बीमा की राशि उनके परिवारों को देगी। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद पूरे प्रदेश में पीआरडी जवानों में उनके परिवारों में उत्साह व खुशी की का माहौल है।
आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास में भाजपा नेता सुरेश तिवारी के साथ पीआरडी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आपकी सरकार के द्वारा पीआरडी जवानों के लिए बहुत ही सुंदर घोषणा की गई है। आप जल्द से जल्द उक्त कार्यों का सरकार शासनादेश जारी करने की कृपा करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बातों को ध्यान पूर्वक सुना व आश्वासन दिया की उत्तराखंड की भाजपा सरकार पीआरडी जवानों की हर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है जो घोषणा पिछले दिनों उनकी सरकार के द्वारा की गई है उसका शासनादेश जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा शासनादेश जारी होने के तुरंत बाद पीआरडी जवानों को इन सब के लििये सीएम का आभार जताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें