#cm #dhami सीएम धामी की सुरक्षा में चूक, हेलीकॉप्टर का पहिया जमीन में धंसा, सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक होने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की है जब सीएम धामी युवा सिख सम्मेलन में शामिल होने के लिए रुद्रपुर पहुंचे थे। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीएम धामी की सुरक्षा में चूक
सीएम धामी सोमवार को भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपेड पर उतरा। सीएम धामी हेलीकॉप्टर से उतर कर गार्ड ऑफ ऑनर लेने पहुंचे ही थे की उनके हेलीकॉप्टर का अगला पहिया जमीन में धंस गया।
सुरक्षाकर्मियों ने धकेल कर निकाला हेलीकॉप्टर को बाहर
पायलट को जैसे ही इसका अहसास हुआ तो उसने तुरंत इसकी खबर सुरक्षाकर्मियों को दी। जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में हेलीकॉप्टर को पीछे धकेल कर पहिये को बाहर निकाला। पूरे मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आखिरकार अस्थाई हेलीपेड बनाने के दौरान प्रशासन ने उस स्थान की जांच क्यों नही की। यदि उस वक्त सीएम हेलीकॉप्टर में मौजूद होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही की सीएम तब तक हेलीकॉप्टर से उतर चुके थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगो ने घटना का वीडियो बना दिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें