सीएम धामी ने पुलिस में सफल अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, सभी को दी बधाई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।


पुलिस में सफल अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीएम धामी ने पुलिस में आरक्षी , पीएसी, आईआरबी और फायरमैन के पद पर भर्ती हुए सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

उत्तराखंड में रोजगार को मिल रहा बढ़ावा
प्रदेश में दिन पर दिन युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कदम उठाए दा रहे हैं। आज पुलिस लाइन में 55 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिए।


उन्होंने कहा प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है। कार्यक्रम में कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार , मेयर सुनील उनियाल गामा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

जल्द नई रोजगार नीति लाएगी सरकार
इस से पहले सोमवार प्राविधिक शिक्षा के 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सरकार नई रोजगार नीति लाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में नई रोजगार नीति लाने पर विचार हो रहा है।

इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने प्राविधिक शिक्षा के 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।