सीएम धामी ने की युवाओं से अपील, दी सालाह

ख़बर शेयर करें

देहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के बाद सीएम धामी ने युवाओं से अपील की है कि वह इस समय संयम बरतकर ही काम करें। प्रदेश सरकार युवाओं के हित में काम कर रही है और कहीं पर भी किसी भी तरह से युवाओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा।
सीएम धामी ने आगे कहा कि हमने काला नकल अध्यादेश लागू करने की कवायद की है। इसके तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी ऐसे में संलिप्त परीक्षार्थी भी 10 साल तक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Ad
Ad


युवाओं के हित में कर रही सरकार काम
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा युवाओं के हित में काम कर रही है। सीएम ने कहा कि कल जिस तरह की घटना हुई है उसमे अराजक तत्वों की भूमिका रही है। प्रदेश के युवाओं के साथ है और उनके साथ किसी भी तरह का अहित नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा।


विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम धामी ने कांग्रेस के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह से समाप्त हो गया है। कांग्रेस के लोग युवाओं को आगे रखकर अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने में जुटे हैं। युवाओं को यह सब कुछ समझ कर संयम से काम लेना होगा।