#choriज्वेलरी शोरूम डकैती कांड : पुलिस ने की दो और लुटेरों की पहचान, जल्द गिरफ्तारी का किया दावा

ख़बर शेयर करें

राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में नौ नवम्बर को हुई करोड़ों की लूट मामले में देहरादून पुलिस खुलासे के करीब बढ़ रही है। पुलिस ने दो लुटेरों की पहचान की है। दोनों बदमाशों पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने जल्द दोनों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

Ad
Ad

.
पुलिस ने की दो लुटेरों की पहचान
दून रिलायंस के ज्वैलरी शोरुम में लूट मामले में पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों की पहचान की है। युवकों की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी बिहार और विक्रम कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी के रूप में हुई है।

दोनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। बता दें देहरादून पुलिस लुटेरों के दो सहयोगियों की पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। दोनों से पूछ्ताछ में इन दोनों बदमाशों की पहचान की गई है। देहरादून पुलिस ने लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

ये है पूरा मामला
दरअसल राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

.
घटना के दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। दून पुलिस की विभिन्न टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में डेरा डाले हुए है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।