स्कालर्स एकेडमी होम छडायल हल्द्वानी के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत रिजल्ट हासिल करते हुए रचा नया इतिहास

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। स्कालर्स एकेडमी होम छडायल हल्द्वानी के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत रिजल्ट हासिल करते हुए नया इतिहास रचा है।  

हाई स्कूल में नंदिनी अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि इंटरमिडिएट में दक्ष मिश्रा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। इसी प्रकार हाई स्कूल में ओमजी तिवारी ने 96.8 प्रतिशत, तृप्ति मिश्रा ने 96.8 प्रतिशत, आर्यन तिवारी ने 96.6 प्रतिशत मेघा चौधरी ने 96.6 प्रतिशत राजलक्ष्मी बिष्ट ने 96.2 प्रतिशत सिद्धि नेगी ने 96.2 प्रतिशत मोहित मठपाल ने 96 प्रतिशत तथा प्रियांशु जोशी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसी प्रकार इंटरमिडिएट में मोनिका वैष्णव ने 96.2 प्रतिशत, प्रज्ञा मिश्रा ने 95.4 प्रतिशत, कृष्णा शाह ने 94.8 प्रतिशत नेहा जोशी ने 91 प्रतिशत कमल कुंवर ने 90.2 ज्योति पाटनी ने 95.8 प्रशंसा बिष्ट ने 95 अनन्या बिष्ट ने 94 अंजलि कुमारी ने 91.8 आस्था जोशी ने 91.8 अमन जीना ने 91.4मन्नत पंत ने 91.2तथा शाक्षी जोशी ने 90.8 अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक कंचन कुमार भट्ट ने इस बार भी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहने की उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।