#Lakshya International School लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने किया खेल प्रतिभा का प्रदर्शन
हल्द्वानी।कमलवागांजा रोड स्थित लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष में प्री प्राइमरी वह कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मोहित शर्मा ने बताया की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद होने होना अति आवश्यक है। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया प्री नर्सरी 50 मीटर दौड़, जिसमें ताशी प्रथम दिविषा द्वितीय, ईशान तृतीय रहे।
नर्सरी कोन रेस-कुशांक प्रथम, देवांश द्वितीय कार्तिक तृतीय रहे।
क्लास केजी फ्रॉग रेस-रुद्र प्रथम एकांश द्वितीय, वेदांश तृतीय रहे।
तथा कक्षा एक वह दो में 3 लेग रेस हुई जिसमें गर्व, रक्षित, गौरव, पारस प्रथम रहे,प्रिंस, कृतिका, महेंद्र, प्रांजल द्वितीय रहे, इशांत, ऋषभ, भूमिका, युविका तृतीय रहे।
कराटे प्रतियोगिता में गौरव व अक्ष प्रथम रहे, तुषार व सुमित द्वितीय रहे मुकुल व कार्तिक परगाई तृतीय रहे
खो खो प्रतियोगिता में सुहान ,पथ वैशाली ,रितेश, कनक ,मुकुंद, अथर्व, दिव्या, नैतिक, विजेता रहे
इसके पश्चात विद्यालय में राखी मेकिंग एक्टिविटी का कार्यक्रम भी कराया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विभा शर्मा ने विद्यार्थियों के हौसले को बढ़ाने के लिए मेडल वितरित किए और खेलों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा इसी कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं-मंजू भाकुनी, अंजली , मंजुला, डॉ रश्मि गोयल, इंदू,नीलम, दीक्षा, पूजा, गीता,भूमिका,अलका, शोभा , सीमा , पूनम , कल्पना, प्रसन्ना, ज्योति ,सौरभ, योगेश वहां पर मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें