मुख्यमंत्री धामी रीठा साहिब में करेंगे इस प्रसिद्ध मेले का उद्घाटन. अटूट लंगर ले रहे हैं लाखों श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें

रीठा साहिब एस केटी डॉट कॉम

Ad
Ad

प्रदेश के मुख्यमंत्री आज एक बार फिर चंपावत के दौरे पर हैं वह यहां रीटा साहिब मैं यहां लगने वाले प्रसिद्ध जोड़ मेले का शुभारंभ करेंगे. जोड़ मेले की काफी बड़ी मान्यता है लोगों को आपसे भाईचारे से जोड़ें जोड़े रखने और कौमी एकता के लिए यह मेला काफी प्रसिद्ध रहा है.

सबसे बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री इस मेले में आज पहली बार पहुंचकर इसका शुभारंभ करेंगे. मेले के दौरान रिटर साहिब के गुरुद्वारे को रोशनी से प्रकाशमान कर दिया गया है तथा वहां पर लंगर लगातार चल रहा है. दिन में 12:00 बजे वह मेले का उद्घाटन करेंगे

दिल्ली हरियाणा पंजाब समेत प्रदेश के कई हिस्सों से श्रद्धालु यहां परपहुंच रहे हैं. गुरु नानक देव की तीर्थ स्थली रीठा साहिब मैं लगने वाली इस प्रसिद्ध मेले के लिए नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा तरसेम सिंह और बाबा श्याम सिंह मेले की तैयारियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं वही दिल्ली के कार सेवा प्रमुख बाबा सुरेंद्र सिंह भी पहुंच चुके हैं और वह भी इस पूरे मेले की तैयारियों को बारीकी से देख रहे हैं.