चारधाम यात्रा-एक मई से आगे की यात्रा के लिए इस दिन से शुरू हो सकती है केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग, ऐसे कराए पंजीकर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा शुरू होने ले लिए अब कुछ समय ही शेष है। सरकार ने यात्रा को सुगम बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। केदारनाथ हेली सेवा के लिए एक मई से आगे से की यात्रा के लिए 18 अप्रैल से टिकट की बुकिंग शुरू हो सकती है। आईआरटीसी की तरफ से इसकी जानकारी वेबसाइट पर दे दी जाएगी।


पहले ही दिन हुए थे सभी टिकट फुल
25 अप्रैल से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू होगी। बता दें आठ अप्रैल से हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई थी। जिसमें 25 से 30 अप्रैल तक के लिए टिकटों कि ऑनलाइन बुकिंग होनी थी। लेकिन पहले ही दिन सभी टिकट फुल हो गए। जानकारी के मुताबिक एक मई से दूसरे चरण की बुकिंग होनी है।


हेली सेवा के लिए पंजीकरण अनिवार्य
चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा से जाने वाले सभी यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। इसके साथ ही एक समय में एक व्यक्ति अपनी आईडी से केवल छह सीटों की बुकिंग ही कर सकता है। जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बार में 12 सीट बुक कर सकेंगे।


ऐसे कराए ऑनलाइन पंजीकरण
आईआरसीटीसी की www.heliyatra.irctc.co.in पर हेली सेवा टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले लॉग इन आईडी बनानी होगी। इसके बाद ही बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी। यात्री को हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरना होगा।


इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर के टिकट बुक हो जाएगा।