Char Dham Yatra News : यमुनोत्री धाम में उमड़ी भीड़ के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, श्रद्धालओं से की ये अपील

ख़बर शेयर करें



यमुनोत्री धाम में श्रद्धालओं की उमड़ी भीड़ के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस ने यमुनोत्री यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि आज यानी रविवार को यमुनोत्री की यात्रा स्थगित करें। बता दें धाम में अभी तक क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुंच चुके हैं। पुलिस के अनुसार अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है।

Ad
Ad


यमुनोत्री धाम में श्रद्धालओं की उमड़ी भीड़ के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस ने यमुनोत्री यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि आज यानी रविवार को यमुनोत्री की यात्रा स्थगित करें। बता दें धाम में अभी तक क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुंच चुके हैं। पुलिस के अनुसार अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है।

यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
पुलिस ने यमुनोत्री हाइवे पर स्यानाचट्टी व रानाचट्टी के बीच जाम को क्लियर करवाकर, यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उत्तरकाशी पुलिस ने संकरे व संवेदनशील स्थानों पर यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा को देखते हुये पुलिस गेट व वन वे सिस्टम से यातायात को नियंत्रित किया।

पुलिस ने की यात्रा स्थगित करने की अपील
उत्तरकाशी पुलिस ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से रविवार को यात्रा स्थगित करने की अपील की है। पुलिस के पेज में श्रद्धालुओं से एप अल कर कहा गया है कि आज यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुंच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे अपील है कि आज यमुनोत्री की यात्रा स्थगित करें।