#chandigarh-मेयर पद पर हार के बाद गठबंधन के प्रत्याशी रोने लगे कहा साजिश से 8 बोट किए कैंसिल जाएंगे कोर्ट#mayorelection

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चंडीगढ़ skt. com

. चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर के हुए चुनाव में उसे समय बड़ा हंगामा हो गया जब गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप ने सरकार पर साजिश कर 8 वोट निरस्त करके उन्हें हराने का आरोप लगाया तथा कोर्ट में इस मामले को ले जाने की बात कही।

मंगलवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. मंगलवार को हुए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव (Chandigarh Mayor Elections 2024) में भाजपा की जीत हुई है.

वहीं, मेयर चुनाव में अपनी हार के बाद गठबंधन प्रत्याशी प्रत्याशी कुलदीप टीटा रोने लगे. इस दौरान वह मायूस नजर आए और मीडिया के सामने अपने आंसू पोछते दिखे.

गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप टीटा ने कहा कि सबने देखा क्या हुआ है और वह हाइकोर्ट जाएंगे. गठबंधन का आरोप है कि चुनाव में कोई प्रोसिजर फोलो नहीं किया गया है. धक्काशाही की गई है. हमें 20 वोट पड़े थे, धक्के से हमारे आठ वोट खारिज किए गए हैं.