Champions Trophy 2025 का थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च, Atif Aslam ने पाकिस्‍तान की सड़कों मचाया धमाल-Video

Ad
ख़बर शेयर करें

Champions Trophy 2025 Theme Song atif aslam

19 फरवरी 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) का आगाज होने जा रहा है। इस बार पाकिस्तान (Pakistan) और दुबई संयुक्त मेजबानी करने नजर आएंगे। काफी विवादों के बाद अब फाइनली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पाकिस्तान तैयार है।

शुक्रवार को आईसीसी ने इसका थीम सॉन्ग लॉन्च(Champions Trophy 2025 Theme Song) कर दिया। इस थीम सॉन्ग को पाकिस्तान के मशहूर सिंगर आतिफ असलम(Atif Aslam) ने गाया है। इस गाने के बोल है “जीतो बाजी खेल के।” बता दें कि इस गाने को पाकिस्तान की गलियों और स्टेडियम में शूट किया गया है। जिसमें आतिफ असलम भी नजर आ रहे हैं।

थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च (Champions Trophy 2025 Theme Song)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के थीम सॉन्ग को अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने प्रोड्यूस किया है। तो वहीं इस गाने के बोल अदनान धूल-असफंदयार असद की जोड़ी ने लिखे है। इस गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर आतिफ ने कहा कि, “मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था। मैं इस खेल को समझता हूं और मुझे इस खेल का जुनून है। एक फैन के तौर पर जब दर्शक मैदान पर चीयर करते हैं तो मैं उनसे अपने आप को जोड़ सकता हूं। मुझे खासतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार रहता है जो भावनाओं से भरा रहता है।”

मंच है तैयार

बता दें कि आतिफ की आवाज के कायल भारतीय भी है। उन्होंने भारत में भी कई सारे गाने गाए है। जिसे लोगों ने काफी प्यार भी दिया है। बात करें इस टूर्नामेंट की तो जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। जिसका कारण था सुरक्षा। इसी के चलते विवाद हुआ था। जिसके बाद आईसीसी ने ये फैसला लिया था कि दुबई में टीम इंडिया के मैच होंगे। बता दें कि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा