उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का दावा, कलियर में होता है देह व्यापार
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शादाब शम्स ने कहा है कि पिरान कलियर की दरगाह देह व्यापार का अड्डा बन गई है। इसके साथ ही वहां ड्रग्स का भी कारोबार हो रहा है।
शादाब शम्स ने कहा है कि पिरान कलियर के अंदर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले सामने आ चुके हैं। इससे कलियर के जायरीनों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा है कि देश और दुनिया से कलियर में लोग अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं। ऐसे में यहां मानव तस्करी के चलते यहां की छवि खराब हो रही है। शादाब शम्स ने दावा किया है कि उनके पास इस संबंध में पुख्ता जानकारी है।
इसके साथ ही शादाब शम्स ने एक और बड़ा दावा किया है। शम्स ने कहा है कि कलियर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार भी हो रहा है। शादाब ने कहा है कि कलियर से हर तरह की गंदगी को साफ किया जाएगा। धामी सरकार इसे लेकर बेहद सख्त है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें