वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बोले, मदरसे से निकली बेटियां देश का नाम रोशन करेंगी
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स मंगलवार को रुड़की स्थित रहमानिया मदरसा पहुंचे। इस दौरान रहमानिया मदरसे के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
शादाब शम्स ने रहमानिया मदरसे का मुआयना किया और लंबे समय से अधूरे पड़े निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शादाब शम्स ने कहा है कि जो लोग भी मदरसा निर्माण के लिए अपना सहयोग देना चाहते हैं उनका स्वागत है।
वहीं शादाब शम्स ने कहा है कि रहमानिया मदरसे में तीन हिस्से बनाए जाएंगे। एक सामान्य मदरसा होगा जबकि दो स्मार्ट मदरसे होंगे। एक लड़कों के लिए स्मार्ट मदरसा और एक अन्य लड़कियों के लिए स्मार्ट मदरसा। शादाब शम्स ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में स्मार्ट मदरसों के बच्चों के हाथों में लैपटॉप होगा और वो देश का नाम रोशन करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें