बड़े उत्साह के साथ मनाया वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने वार्षिकोत्सव
बच्चों ने जोरदार एक्टिंग की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया
Haldwani skt.com
वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी में विद्यालय के वार्षिकोत्सव का भव्य आगाज हुआ। स्कूल में बड़े उत्साह के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विभाग छात्र-छात्राएं तथा अतिथिगण मौजूद रहे
मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल चंद्र पंत(रिटायर्ड जस्टिस सुप्रीम कोर्ट), मेहरबान सिंह कोरंगा (सचिव उत्तराखंड बार काउंसिल) एवं योगेंद्र सिंह चुफाल जी(अध्यक्ष हल्द्वानी बार एसोसिएशन) के साथ विद्यालय प्रबंधक निदेशक श्री अखिलेश धोनी, प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर, प्रबंधक श्रीमती रंजना धोनी जी, एवं अकादमी निदेशक श्रीमती लता खोलिया जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्री मां द्वारा लिखित कहानी “The virtues” पर आधारित इस वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपने अभिनय के द्वारा दर्शकों को देर रात तक झूमने के लिए मजबूर किया
तथा कहानी के माध्यम से जीवन में व्यावहारिक गुण जैसे उदारता, साहस संघर्षों को स्वीकार करना आत्म समर्पण दूसरों की मदद करना धैर्य तथा कृतज्ञता को नृत्य तथा अभिनय के माध्यम से दिखाया, तथा दर्शकों को जीवन में अच्छे मूल्यों को ग्रहण करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने अनेकता में अनेकता को प्रदर्शित करते हुए कश्मीर से आसाम तक की संस्कृति झलक को प्रस्तुत किया, नन्हे बच्चों ने ‘मेरा नाम जोकर’ में स्वर्गीय राज कपूर जी को चरित्रार्थ करते हुए अपने अभिनय का दमदार प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिलक्यारा की सुरंग में फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाने का डांस ड्रामा द्वारा बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी तथा सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की
अंत में अकादमिक निदेशिक श्रीमती लता खोलिया जी द्वारा सभी मेहमानों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें