#cds -हल्द्वानी के विमल पांडेय ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन ,सीडीएस ( नेवल) में फर्स्ट रैंक

ख़बर शेयर करें

CDS-  जिस तरह से पहाड़ से निकलता हुआ पानी मैदाने क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली के लिए काम करता है इस तरह से पहाड़ की युवा अपनी मेहनत से प्रदेश और देश की सेवा में काफी आगे रहते हैं ऐसा ही एक उदाहरण हल्द्वानी में निवास कर रहे बागेश्वर निवासी विमल पांडे भी है जो की संयुक्त रक्षा सेवा सीडीएस में चयनित हो गए हैं ।

Ad
Ad

विमल पांडे ने नेवल अकादमी में देश में पहली रैंक प्राप्त करी है जबकि मिलिट्री अकादमी में उन्हें सातवीं रैंक मिली है वह पूरे देश में टॉप 10 रैंक में दो दो स्थानों पर काबिज है उनका परिवार हल्द्वानी के लोहारियासाल ऊंचा पुल में रहता है

। विमल पांडे की प्राथमिक शिक्षा हल्द्वानी के ही व्हाइट हॉल स्कूल से हुई है। इस के उपरांत उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से अपनी बारहवीं भी उत्तीर्ण की। 12 वीं के बाद विमल ने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक में दाखिला लेकर अपना स्नातक पूर्ण किया।

साल 2023 में बीटेक उत्तीर्ण करने के बाद विमल का चयन आईआईटी कानपुर में एमटेक के लिए हो गया था। अभी विमल पांडेय कानपुर आईआईटी से एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। विमल के पिता महेश चंद्र पांडेय मल्टीनेशनल कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मी हैं। उनकी माता रेनू पांडेय एक कुशल गृहिणी हैं। विमल ने अपने पहले प्रयास में ही सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने अब आईआईटी की पढ़ाई छोड़कर सेवा में जाने का मन बनाया है। उनकी इस उपलब्धि से रीमा क्षेत्र के साथ साथ ऊंचापुल क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है। उनकी सफलता से सभी क्षेत्र और नगरवासी गौरवंतित महसूस कर रहे हैं।