सावधान- 12 तारीख तक इन 4 जिलों में मौसम रहेगा भीगा-भीगा मानसून आज के बारे जानना हैं तो पढ़ें पूरी खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज अल्मोड़ा नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे में भारी बारिश की संभावना है इसलिए आप सभी लोगों से अनुरोध है कि अगर पहाड़ को आदमी यात्रा करनी है तो इसे टाल दें तो बेहतर रहेगा. साथ ही यह भी संभावना है कि 11 तारीख तक लगातार मौसम भीगा भीगा रहने की संभावना है 12 तारीख से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना भी बताई जा रही है.

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज रविवार को उत्तराखंड के कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, वहीं, कुछ देर पहले मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, चंपावत नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में अगले 3 घंटों में भारी बारिश हो सकती है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते लोग नदी किनारे और नालों से दूर रहे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जिलों के अधिकारियों से मौसम की वजह से ने वाली दिक्कतों पर नजर रखने को कहा है

जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कुछ जनपदों में कहीं-कहीं तेज गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की संभावना है जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 48 घंटे से उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। हांलांकि अगले 3-4 दिनों तक फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 12 अक्टूबर तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।