सावधान पापा की परियों – लव जिहाद अब गांव में भी पांव पसारने लगा, हल्द्वानी के फतेहपुर,बसानी की दो युवतियां भी आई चपेट में आरोपी भेजे गए जेल
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी के भावरी इलाकों के साथ ही अब पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी धीरे- धीरे लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र भी अब इसकी चपेट में आने से अछूते नहीं रह गए हैं विशुद्ध रूप से पर्वतीय परिवेश के फतेहपुर बसानी क्षेत्र की दो युवतियां भी लव जिहाद के निशाने पर आई गई
सूत्र बताते हैं कि पुलिस यहां पर एक मामले की शिकायत पर वहां पर विवेचना करने के लिए पहुंची तो वहां दूसरा मामला भी खुल गया जिसके बाद दोनों मामलों की जांच पड़ताल के बाद मामला सही पाए जाने के बाद दोनों विशेष समुदाय के दोनों युवकों को को जेल भेज दिया गया
ये लव जिहादी इन युवतियों पर शिकंजा कसते इससे पहले इसकी भनक हिंदूवादी नेता एवं भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे समेत हिंदूवादी संगठनों के कई युवाओं को लग गई जिसकी वजह से यह युवतियां इनके शिकार होने से बच गई।
पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद तथा इनके खिलाफ मुकदमा लिखाया जाने के बाद इन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब धर्म विशेष कि इन युवाओं के मोबाइल अपने कब्जे पर लिए तो उसमें इनके द्वारा युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करने की वीडियो मिले इन वीडियो को वीडियो को आरोपी वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों से अपने मंशा पूरी करने के लिए दबाव डालते थे।
ऐसा एक मामला बिठौरिया में सामने आया लेकिन लड़कीं के पिता ने लोक लाज की डर से मुकदमा दर्ज नही करवाया गया गया
उसके तुरन्त बाद मकान मालिक द्वारा समुदाय विशेष के लोगो से दुकान खाली करवा दी गयी और मामला शांत करवा दिया गया। पिछले एक सप्ताह की बात की जाए तो 4 मामले लव जिहाद के सिर्फ मुखानी थाना छेत्र में आये है जिससे हिंदूवादी संगठनों में उबाल है तथा प्रत्येक मंगलवार को होने वाले सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ जो किया जा रहा उसमे भी कोई बड़ी योजना बनने की सुगबुगाहट छेत्र में है। इन संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस मुखानी थाने के ग्रामीण परिवेश में भी सत्यापन का अभियान नहीं चला पा रही है जबकि मुखानी थाने के नगर निगम क्षेत्र में भी यह अभियान कभी भी परवान नहीं चढ़ पाया है जबकि नैनीताल पुलिस अधीक्षक हमेशा सत्यापन कराए जाने की बात करते हैं लेकिन यह अभियान सिर्फ खानापूर्ति के अलावा कभी भी मुकाम पर नहीं पहुंच पाया
बसानी वाले मामले में सूत्रों के अनुसार यह पता चला है ये जेल भेजे गए दोनों युवा उधम सिंह नगर के बताए जा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यहां विशुद्ध रूप से पर्वतीय परिवेश के गांव में भी इन्होंने अपना शिकंजा जमाना शुरू कर दिया है जो कि आने वाले समय में इस शांत क्षेत्र में औ असामाजिक गतिविधियां बढ़ सकती हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें