कार 300 मी0 गहरी खाई गिरी 2 की मौत, 2 गम्भीर घायल

ख़बर शेयर करें

द्वाराहाट /डौला एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

द्वाराहाट से वाया नौबाड़ा होते हुए चौड़ा आ रही एक कार गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए पुलिस घायलों में जो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपचार चल रहा है जबकि दो लोगों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है जानकारी के अनुसार चौड़ा निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे गिरीश विस्तार से द्वारा हाथ से शाम को चार लोगों को लेकर अपने घर छोड़ा लौट रहा था कि नागार्जुन के पास कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें उनके साथ सवार तल्ला जनरल पानी धमेड़ा निवासी दीपक रावत की भी मौत हो गई उनके साथ सवार 4 लोगों में से 2 लोगों को गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भेजा गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है जबकि सामान्य रूप से घायल दो अन्य लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है इस घटना के बाद चौड़ा व तल्ला जनरखानी धमेड़ा में मैं शोक की लहर है। कार स्वामी गिरीश बिष्ट एवम दीपक रावत निवासी धमेडा की मौत के बाद घर में कोहराम मच हुआ है घायलों में चंदन सिंह बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह चौड़ा, प्रकाश पुत्र रंजीत सिंह शिलग, गोपाल बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट चौडा शामिल हैं।

नायब तहसीलदार गोविंद नाथ गोस्वामी ने बताया कि पटवारी कमल आर्य, कमल गुणवंत, आशुतोष लोहनी आदि ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों में चौड़ा निवासी चंदन बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह, सिलंग निवासी प्रकाश सिंह पुत्र रणजीत भाकुनी, धमेड़ा निवासी दीपक रावत पुत्र नंदन सिंह और चौड़ा निवासी गोपाल बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी द्वाराहाट भेजा गया। दो घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई