कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीच सड़क में युवक से की हाथापाई, वायरल हुआ वीडियो

ख़बर शेयर करें

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ बीच सड़क में हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैबिनेट मंत्री अपना आपा खोते हुए दिख रहे हैं।


कैबिनेट मंत्री के हाथापाई का वीडियो वायरल
वीडियो में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बीच सड़क में ही युवक के थप्पड़ जड़ दिए। युवक की पहचान सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। वीडियो ऋषिकेश का ही बताया जा रहा है।


वीडियो में देख जा सकता है कि बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने युवक पर तमाचे जड़ दिए। जिसके बाद बीच बचाव में प्रेमचंद्र अग्रवाल के गनर ने भी युवक की धुनाई कर दी।


कैबिनेट मंत्री का वीडियो पर बयान
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वो ऋषिकेश के ही एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान युवक बीच सड़क में उनसे गाली गलौज करने लगा। जब प्रदेश के वित्त मंत्री के गनर ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वो मंत्री पर हमला तक करने पर उतारू हो गया। जिसके बाद उनके गनर ने उस पर हमला किया। बता दें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने युवक पर चोरी का आरोप भी लगाया है।


विपक्ष हुआ हमलावर
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने घटना को शर्मनाक बताया है। दसौनी ने कहा की भाजपा के मंत्रियों की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है। दसौनी ने कहा कि मामला गाली गलौज का नहीं जबकि उनकी गाडी से टक्कर लगने का था। जिसके बाद मंत्री गुंडागर्दी पर उतर आए।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.