कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात,दिया न्यौता

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री को मसूरी के लिए स्वीकृत लगभग तीन किलोमीटर लंबी टनल का शिलान्यास करने के लिए न्यौता दिया।


देहरादून- किमाड़ी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का किया अनुरोध
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि किमाड़ी मोटर मार्ग को देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है। लेकिन इस रस्ते की हालत बदहाल बनी हुई है। मसूरी में साल भर सैलानियों का आना जाना रहता है साथ ही अप्रैल से नवंबर तक गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी यह मार्ग यात्रा रूट के तौर पर प्रयोग किया जाता है।


केंद्रीय मंत्री ने दिया सकरात्मक आश्वासन
जोशी ने केंद्रीय मंत्री को बताया की किमाड़ी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने के बाद से देहरादून-मसूरी मार्ग में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकरात्मक आश्वासन दिया।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.