Gold Price: खरीदें या बेच दें?, लगातार गिर रहा सोने का दाम, जानें सितंबर में क्या रहेगा हाल?

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
_gold-price-falls price in september

Gold Price falls : बीते कुछ दिनों से सोने के भाव(Gold Rate) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ये गिरावट भूराजनीतिक तनाव में आई कमी की वजह से देखी जा रही है। इससे पहले महीने के शुरुआत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर थी। लेकिन अब कीमतों में कमी के कारण ज्वैलर्स और निवेशक आदि इस पर नजर बनाए हुए हैं।

8 अगस्त को सोने के भाव में तेजी देखी गई। जिसमें ये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। इसके बाद से ही दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। 22 कैरेट सोना 18 अगस्त को करीब 9,280 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 74,240 रुपए में मिल रहा था।

सोने में आ रही लगातार गिरावट Gold Price falls

सोने में आ रही गिरावट के चलते अब खरीदार दोबारा से बाजार में वापसी कर सकते हैं। विशेषज्ञों की माने तो सोने में आ रही मोजूदा गिरावट की वजह वैश्विक आर्थिक संकेत और जियोपॉलिटिकल तनाव में कमी है। विशेषज्ञों की माने तो अगले हफ्ते भी सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। गिरावट की वजह से एक बार फिर मार्केट में सोने की खरीदारी के लिए लोग आ सकते है। सभी की नजर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और अगले महीने होने वाली यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक पर रहेगी।

खरीदें या बेचें?

अंतरराष्ट्रीय हलचल सोने के दामों में अहम भूमिका निभाएगा। आगे क्या रुख रहता है इसका पता इसी से ही चलेगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मानव मोदी के मुताबिक, “सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग घटने का बड़ा कारण तनावपूर्ण हालात में हाल की नरमी है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कूटनीतिक प्रयासों से सीजफायर की उम्मीद जगी है। अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव में भी आंशिक राहत देखने को मिली है”

Ad