10 रुपए के लिए पूर्व IAS से बस कंडक्टर ने की मारपीट, सीट से घसीटकर थप्पड़ बरसाए; अब विभाग ने लिया बड़ा एक्शन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बस कंडक्टर और पूर्व आईएएस अधिकारी के बीच विवाद किराये को लेकर हुआ। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की है। पूर्व आईएएस अधिकारी को कनोता बस स्टैंड पर उतरना था। मगर कंडक्टर ने स्टाप के आने की जानकारी नहीं दी। उस वजह से बस आगे निकल गई और नायला बस स्टाफ पर रुकी।
यहां देखे वीडियो 👇👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/shorts/loYZNgj0i4c?si=bNmPPT4a9TXyvBHc
10 रुपये किराये पर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक कंडक्टर ने पूर्व अधिकारी से अतिरिक्त 10 रुपये किराया मांगा। मगर उन्होंने गलत स्टाफ पर उतारने की वजह से पैसे देने से मना कर दिया। कनोता थाने के एसएचओ उदय सिंह के मुताबिक बहस के दौरान बस के कंडक्टर ने 75 वर्षीय आईएएस अधिकारी आरएल मीणा को धक्का दे दिया। जवाब में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ने कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंडक्टर ने उनके साथ मारपीट की।
कंडक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पूर्व आईएएस अधिकारी आरएल मीणा ने शनिवार को कनोता थाने में कंडक्टर घनश्याम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी कंडक्टर को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने निलंबित कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें