केदारनाथ धाम में टूटा ग्लेशियर, आवाजाही बंद

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरे में ग्लेशियर टूट गया है । बताया जा रहा है कि ऐसें में पैदल मार्ग पर एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही को फिलहाल रोक दिया है ।

Ad
Ad


बता दे कि पिछले एक हफ्ते से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है जिसके चलते लगातार वहां के श्रमिक पैदल मार्ग को साफ करने में लगे हुए हैं । वहीं आज ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग का एक हिस्सा भी टूट गया है जिसके साफ करने मेें श्रमिक लगे हुए हैं ।


बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें
केदारनाथ धाम में पुनर्निमाण का कार्य भी जारी है लेकिन बारिश और बर्फबारी ने वहां की मुश्किलों को बढ़ा दिया है । वहीं आज ग्लेशियर टूटने से जिस रास्ते को कल तक मजदूर साफ कर शानदार बना चुके थे वो आज फिर से टूट जाने से श्रमिक भी परेशान है । बता दे आपको कुच ही समय मे केदारनाथ धाम में यात्रा शूूरू होने जा रही है । लेकिन मौसम अभी भी करवट बदल रहा है ।