मंडी परिषद अध्यक्ष डब्बू ने दिखाई तेवर मंडी में अतिक्रमणकारियों को छोड़ने होगी जमीन

ख़बर शेयर करें

बर्लिन की तरहः चमकाना चाहते हैं हल्द्वानी मंडी को

Ad
Ad

हल्द्वानी skt.com

मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने हल्द्वानी मंडी का निरीक्षण करते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद मंडी में बृहद रूप से विकास कार्य किए जाएंगे

उन्होंने कहा कि उनका मकसद हल्द्वानी मंडी के बर्लिन की मंडी की तरह ही चमकता जाना है इसके लिए उन्होंने मंडी में खाली पड़ी कैंटिनो के स्थान पर नहीं दुकान बनाने तथा कई सालों से इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे जो निष्क्रिय हैं उन्हें हटाकर उनकी जगह भी दुकान बनाकर मंडी में व्यवसाय करने वालों को दी जाएगी ताकि मंडी में अधिक से अधिक लोगों को व्यवसाय करने का मौका मिल सके

उन्होंने इसके अलावा नीलामी चबूतरा भी जो अत्यधिक रूप से अधिक है वहां पर भी गोदाम बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा चबूतरा तोले लाइक ही रखे जाएंगे शेष को दुकानों में तब्दील किया जाएगा उन्होंने कहा कि अनादिकृत रूप से दुकानों को लंबा करने वाले व्यापारियों को मौका दिया जाएगा क्यों है अपनी दुकान को रेगुलराइज कर ले इसके अलावा उन्होंने फ्री होल्ड करने की भी नीति लागू करने की बात कही जिसके तहत अगर कोई आढ़ती अपनी दुकान को फ्री होल्ड कर लेता है तो वह उसके ऊपर दूसरी मंजिल बनाकर अपना व्यवसाय भी कर सकता है।

मंडी संजीव को निर्देश देते हुए कहा कि सभी दुकानों की माप जो की जाए जिन दुकानों को अनावश्यक रूप से घिरा हुआ है उनसे नोटिस के तहत दुकान की देरी हुई जगह को जुर्माना देकर नियमित करने को कहा जाएगा