बृजभूषण सिंह का कैसरगंज से पत्ता साफ, बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने मौजूदा सासंद का टिकट काटकर नए नाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने एक बार फिर से चौंका दिया है।
बृजभूषण के बेटे करण को बीजेपी ने दिया टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा से टिकट का ऐलान कर दिया है। मौजूदा सासंद बृजभूषण सिंह का टिकट काट बीजेपी ने उनके बेटे करण बृजभूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि काफी पहले ही बृजभूषण सिंह टिकट कटने को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म थे। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनावों में बृजभूषण शरण सिंह को कु 581358 वोट मिले थे। जबकि उनके सामने खड़े हुए बसपा के उम्मीदवार चंद्रदेव राम यादव को कुल 319757 वोट हासिल हुए थे।
पहलवान प्रोटेस्ट के बाद बढ़ गई थी बृजभूषण की मुश्किलें
आपको बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ बीते कुछ समय पहले पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया था। पहलवान प्रोटेस्ट के बाद से ही बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ गईं थी। उसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि बृजभूषण का टिकट इस बार कट सकता है। बता दें कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं करण
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह जिन्हें बीजेपी ने इस बार टिकट दिया है वो उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। इस साल ही फरवरी के महीने में उन्हें यूपी कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि वो डबल ट्रैप शूटिंग के भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। करण ने अवध यूनिवर्सिटी से बीबीए और एलएलबी भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें