ब्रेकिंग- आखिर प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू लगाने के आदेश को क्यों छुपाया आज 7 सितंबर से लागू है कर्फ्यू

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर कल 7 सितंबर से प्रदेश में कोविड-19 बढ़ते कोविड केसों को देखते हुए प्रातः 6:00 बजे से 14 सितंबर प्रातः 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी इस आदेश में यह बताया गया है की केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 28 अगस्त को जारी इस आदेश को 30 अगस्त से लागू किया जाना था प्रदेश में कम केसों को।आधार मानते हुए 7 सितंबर से आगामी 14 सितंबर तक लागू किया जा रहा है।

एक ओर केंद्र सरकार का यह आदेश कि पूरे देश भर में कोविड केसों केसों की संख्या बढ़ती जिस बढ़ती जा रही है जिससे कोविड-19 कर्फ्यू लगाया जाना आवश्यक होगा। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से इस आदेश को इस तथ्य के साथ आगे सर्कुलेट किया गया है कि प्रदेश में कोविड-19 पर नियंत्रण होने की वजह से इसे तत्काल 30 अगस्त को नहीं लगाया गया और इसे और 7 सिंतबर से जिलाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के केसों के अनुसार इसमें ढील देने का अधिकार दिया गया है। इसमें जिलाधकारी को यह अनुमति होगी कि वह संबंधित क्षेत्रों में कोवेट केसों की संख्या के अनुरूप शव यात्रा और बारात में 50 लोगों को आने की अनुमति होगी।

वही जानकार लोगों का यह मानना है की सरकार में जानबूझकर इस कर्फ्यू में देरी की है। पूरे प्रदेश भर में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद रैली चल रही है जो अपने दूसरे चरण में है और इसमें प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी विभिन्न जिलों में प्रतिभाग कर रहे हैं। वही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेश भी परिवर्तन रैली के माध्यम से मैदान में उतरी हुई है और 6 सितंबर को उनकी यह मात्रा आज 6 तारीख को रुद्रपुर में समापन कर रही है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा 8 व 9 सितंबर को नैनीताल पहुंचेगी इस यात्रा पर इस आदेश का क्या असर होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन सरकार द्वारा जिस तरह से केंद्र सरकार के आदेश को छुपाया गया उसमें कहीं ना कहीं राजनैतिक दबाव था ।

क्योंकि दोनों राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यक्रम तय कर चुके थे ऐसे में यह कार्यक्रम बीच में है रोके नहीं जा सकते हैं इसलिए 1 सप्ताह के आदेश जारी किया गया।