ब्रेकिंगअपडेट- @nanital bus accident 7 पर्यटकों की मृत्यु की सूचना, 26 का उपचार जारी
कालाढूंगी नैनीताल skt.com
कल देर शाम नैनीताल से हिसार को लौट रही बस संख्या H R 39 E0724 कालाढूंगी मार्ग पर घाट-घाट के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से जिसमें सवार 33 लोगों में से सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है सीरीज 26 लोगों को रेस्क्यू कर कलादूंगी और हल्द्वानी के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
एसडीआरएफ की कमांडर मणिकांत मिश्रा के निर्देश के बाद कंट्रोल रूम से आई सूचना से नैनीताल रुद्रपुर और खैरना में तैनाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रात्रि में घने अंधेरे और विषम परिस्थितियों में बस में फंसे लोगों को बाहर निकल गया इनको कालाढूंगी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया शुरू में यह पता चला कि एक 11 12 वर्ष के बच्चे की मौत हुई है लेकिन जैसे-जैसे सर्च ऑपरेशन बढ़ता गया मृतकों की संख्या भी बढ़ती गई अब तक कुल मिलाकर साथ लोग इस एक्सीडेंट में मारे गए हैं जिनमें 7
5 महिलाएं एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है।
जिला प्रशासन मौके पर जुटा रह रात भर पुलिस एसडीआरएफ एनडीआरएफ और अन्य स्थान स्थानीय सुरक्षा इकाइयों की मदद से बचाव कार्य जारी रहा जब तक बस में से सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया तब तक रात भर बचाव कार्य जारी रहा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें