ब्रेकिंग-हल्द्वानी की इस शिक्षिका को को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार देखिए पूरी लिस्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

डॉ मंजू पांडेय उदिता को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आज देहरादून में सी एम पुष्कर धामी ने उन्हें महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य की मौजूदगी में यह सम्मान दिया। उन्हें सम्मान मिलने पर नैनीताल जिले के शिक्षकों मैं भारी उत्साह देखा जा रहा है इसके अलावा उनके गद्य और पद्य रचनाओं के प्रशंसकों में भी खुशी का माहौल ह

मंजू पांडेय ने अपने शिक्षण कार्य के दौरान 1 से 12 तक की पुस्तकों के लिए बनाई गई समिति में बतौर सदस्य बड़ी भूमिका निभाई। उन्होने 1 से 8 तक कर बच्चों के पाठ्यक्रम में भी मंडल स्तरीय टीम के साथ कार्य किया।

45 वर्षो के अपने लेखन जीवन में उन्होंने 20 से अधिक से पुस्तको का लेखन कार्य किया है। 1987 मे 12 पास करने के बाद उनकी शादी हो गई थी। लेकिन 1996 मे उनके पति श्री बी ड़ी पांडेय का निधन हो गया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी।

लेखन कार्य को लेकर तथा बच्चों की जीवन मे गहरी रुचि के कारण उन्होंने उनके लिए कुमाउनी भाषा मे सरल एवं आसानी से समझने वाला पाठ्यक्रम तैयार किया। 1 से लेकर 12 तक की स्वच्छता को लेकर भी उन्होंने तीन स्तरों मे पुस्तकों का पाठ्यक्रम भी तैयार किया अन्य जिलों से मिले तीलू रौतेली पुरस्कार की सूची भी देखिए